सुजलान समूह मध्य प्रदेश में 58.8 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करेगा-(22-JUL-2016) C.A

| Friday, July 22, 2016
सुजलान समूह मध्य प्रदेश के देवास जिले में 58.80 मेगावाट की पवन उर्जा परियोजना स्थापित करेगा. इस सम्बन्ध में 21 जुलाई 2016 को मध्य प्रदेश सरकार और कंपनी के मध्य समझौता हुआ है.  
सुजलान समूह के अनुसार ‘‘सुजलान समूह को मध्य प्रदेश में 58.80 मेगावा की क्षमता वाली पवन उर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (आईपीपी) से आर्डर मिला है.
परियोजना के बारे में-
  • इस परियोजना के जरिए 32,000 परिवारों को बिजली पहुंचाई जा सकेगी.
  • यह परियोजना पर्यावरण फ्रेंडली होगी.
  • सालाना 1.2 लाख टन कार्बन डायआक्साइड का उत्सर्जन कम होगा.
सुजलान समूह के बारे में -
  • सुजलान समूह विश्व की प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाताओं में से एक है और यह एशिया, आस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका और उत्तरी तथा दक्षिण अमेरिका के 19 देशों में परिचालन करती है.
  • समूह का पवन ऊर्जा कारोबार 19 देशों में है.
  • सुजलान पवन चक्की बनाने वाली विश्व की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है.
भारत में पवन ऊर्जा की स्थिति-
  • भारत में पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता दुनिया में पांचवें स्थान पर है.
  • भारत में पवन ऊर्जा का विकास 1990 के दशक में शुरू हुआ.
  • 31 अक्टूबर 2009 तक भारत में स्थापित पवन ऊर्जा की क्षमता 11806.69 मेगावाट थी. पिछले कुछ वर्षों में इसमें वृद्धि हुई है.
  • भारत में स्थापित कुल ऊर्जा क्षमता का 6% पवन ऊर्जा से प्राप्त होता है. देश की ऊर्जा का 1% इससे उत्पन्न होती है.
  • भारत पवन एटलस भी तैयार कर रहा है.

0 comments:

Post a Comment