आस्ट्रेलिया ने भारत समागम उत्सव के लिए की 2.5 लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की-(29-JUL-2016) C.A

| Friday, July 29, 2016
ऑस्ट्रेलिया ने 27 जुलाई 2016 को सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय समारोह के लिए 2.5 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये) का अनुदान देने की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया में भारत उत्सव की शुरुआत करने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में की थी.
यह ऑस्ट्रेलिया में अपनी तरह का पहला सबसे बड़ा उत्सव है. "भारत समागन उत्सव" अगस्त 2016 में शुरू होगा और यह दस सप्ताह तक चलेगा. इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, कैनबरा, एलिस स्प्रिंग्स, एडिलेड और ब्रिस्बेन में होगा.
इस उत्सव में शास्त्रीय सगीत से लेकर समकालीन कला-संस्कृति के अलावा दृश्य कला का प्रदर्शन किया जाएगा. उत्सव में कई सामुदायिक गतिविधियों और स्थानीय कलाकारों को शामिल किया जाएगा.
सांस्कृतिक उत्सव से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच संबंध और मजबूत होंगे. इससे ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों को प्रदर्शनी, थिएटर, नृत्य और संगीत का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.

0 comments:

Post a Comment