नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में विश्व रिकॉर्ड बनाया-(25-JUL-2016) C.A

| Monday, July 25, 2016
Neeraj Chopraभारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने 23 जुलाई 2016 को पोलैंड में आयोजित आईएएएफ विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में विश्व रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने भालाफेंक स्पर्धा में 86.48 मीटर के साथ जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता.

नीरज चोपड़ा ने पहले दौर में 79.66 मीटर की दूरी हासिल की जबकि दूसरे दौर में नीरज ने 86.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंका फेंका. 

दक्षिण अफ्रीका के जोहान ग्रोब्लर ने 80.59 मीटर के साथ दूसरा तथा एंडरसन पीटर ने 79.65 मीटर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

इससे पूर्व अंडर-20 विश्व रिकॉर्ड लातविया के जिगिस्मंड्स सिरमाइस के नाम था जिसने 84.69 मीटर की दूरी प्राप्त की थी.

चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में पढ़ने वाले चोपड़ा एथलेटिक्स (जूनियर और सीनियर) में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बने. इससे पहले दक्षिण एशियाई खेलों में नीरज ने 82.23 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था.

नीरज की आयु 18 वर्ष है तथा वे हरियाणा के पानीपत से खांद्रा गांव के मूल निवासी हैं.

0 comments:

Post a Comment