संसद ने अनिवार्य वनीकरण कोष विधेयक 2016 पारित किया-(30-JUL-2016) C.A

| Saturday, July 30, 2016
संसद ने अनिवार्य वनीकरण कोष विधेयक-2016 पारित कर दिया है. इसे 29 जुलाई 2016 को राज्‍यसभा ने पास कर दिया.
लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है.
  • इस विधेयक में अनिवार्य वनीकरण के लिए केन्‍द्र और राज्‍य स्‍तर पर कोष बनाने का प्रावधान है.
  • नया कानून बनने से राज्‍यों को वनीकरण और सम्‍बन्धित गतिविधियों के लिए 42 हजार करोड़ रुपये दिए जायेंगे.
  • पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के अनुसार ओडि़शा को इस कोष से सबसे अधिक राशि दी जाएगी.
  • जो लगभग छह हजार करोड़ रुपये होगी.

0 comments:

Post a Comment