केंद्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर में हिमायत कार्यक्रम हेतु 1600 करोड़ रुपये मंजूर किये-(27-JUL-2016) C.A

| Wednesday, July 27, 2016
केंद्र सरकार ने 26 जुलाई 2016 को जम्मू एवं कश्मीर में कौशल विकास योजना ‘हिमायत’ हेतु 1600 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी प्रदान की. इस राशि का उपयोग 1.24 लाख स्थानीय युवा लोगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा.

जम्मू कश्मीर के ग्रामीण विकास मंत्री अब्दुल हक़ खान के अनुसार हिमायत कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा उन्हें विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी.

उन्हें इस संदर्भ में छह माह एवं नौ माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा जो उन्हें रोज़गार दिलाने में सहायक होगा.

हिमायत कार्यक्रम

हिमायत जम्मू एवं कश्मीर के बेरोजगार युवाओं के लिए आरंभ किया गया प्रशिक्षण-प्लेसमेंट कार्यक्रम है. इसके तहत राज्य में युवाओं को अल्पावधि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के अंत में युवाओं को एक वर्ष का डिप्लोमा भी दिया जायेगा.
विशेषताएं

•    हिमायत को प्राइवेट कम्पनियों एवं एनजीओ के साथ मिलकर चलाया जायेगा.

•    इस योजना के अंतर्गत अगले पांच वर्ष में एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित करना एवं उनमे से 75 प्रतिशत लोगों को रोज़गार देना भी शामिल है.

•    प्रत्येक ब्लॉक में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये जायेंगे जिससे वे उस क्षेत्र के स्थानीय युवाओं की आवश्यकताओं को समझ सकें.

•    प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा.

0 comments:

Post a Comment