रोहित खंडेलवाल ने मिस्टर वर्ल्ड 2016 का खिताब जीता-(22-JUL-2016) C.A

| Friday, July 22, 2016
Rohit Khandelwalभारत के रोहित खंडेलवाल ने मिस्टर वर्ल्ड 2016 का ख़िताब जीता है. हैदराबाद के रहने वाले रोहित विश्वभर से आए 47 प्रतियोगियों को हराकर जीता हैं. रोहित खंडेलवाड मिस्टर वर्ल्ड खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. यह इवेंट लंदन के साउथपोर्ट थिएटर में हुआ. 
यूके के साऊथ पोर्ट थिएटर में हुए फिनाले में मिस्टर वर्ल्ड के ख़िताब के साथ रोहित ने मिस्टर वर्ल्ड मल्टीमीडिया अवॉर्ड, मिस्टर वर्ल्ड टैलेंट, मिस्टर वर्ल्ड स्पोटर्स जैसे कई टाइटल अपने नाम किए
रोहित को इस मिस्टर वर्ल्ड के खिताब के साथ ही 50,000 यूएस डॉलर पुरस्कार के तौर पर दिए गए हैं. रोहित ने मेन इवेंट के दिन निवेदिता साबू का डिजाइन किया हुए टक्सेडो पहना था.
रोहित खंडेलवाल के बारे में:
•    रोहित खंडेलवाल का जन्म 19 अगस्त 1989 को हैदराबाद में हुआ था.
•    उन्होंने अरोड़ा डिग्री कॉलेज से स्नातक किया. 
•    रोहित ने वर्ष 2015 में मिस्टर इंडिया 2015 का खिताब जीता था.
•    रोहित ने 'प्यार तूने क्या किया, ' ये है आशिकी' और 'एमटीवी बिग एफ' में एक्टिंग की है.
•    इन्हें मिस्ट'र वर्ल्ड मल्टी‍मीडिया अवॉर्ड भी मिल चुका है.
•    रोहित स्पाइस जेट के ग्राउंड स्टाफ में शामिल रहे हैं.

0 comments:

Post a Comment