बाबरी मस्जिद के मुस्लिम पक्षकार मोहम्मद हाशिम अंसारी का निधन-(22-JUL-2016) C.A

| Friday, July 22, 2016
HashimAnsariबाबरी मस्जिद के मुस्लिम पक्षकार मोहम्मद हाशिम अंसारी का लंबी बीमारी के बाद 20 जुलाई 2016 को अयोध्या में निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे. हाशिम अंसारी बीते 60 सालों से बाबरी मस्जिद केस को लड़ रहे थे.
उन्होंने 1949 में पहली बार इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था. उस समय विवादित ढांचे के भीतर कथित रूप से मूर्तियां रखी गईं थीं.
हाशिम अंसारी से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    हाशिम अंसारी का जन्म वर्ष 1921 में हुआ था.
•    हाशिम अंसारी 22 दिसंबर 1949 को अयोध्या अधिगृहित परिसर में प्रकट हुए रामलला के मुकदमे में गवाह थे.
•    वर्ष 2014 में उन्होंने केस से नाम वापस लेने का एलान किया था.
•    अयोध्या भर में ‘चचा’ नाम से प्रख्यात थे. 
•    हाशिम का परिवार कई पीढ़ियों से अयोध्या में रह रहा है.
•    उनका हिन्दू और मुसलमान दोनों में बराबर का सम्मान था.
•    वर्ष 1975 में जब देश में इमरजेंसी लगाई गई थी तब हाशिम अंसारी को गिरफ्तार किया गया था और करीब 8 महीने वे जेल में रहे थे

0 comments:

Post a Comment