भारत एवं मोज़ाम्बिक के मध्य हवाई सेवा आरंभ करने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की गयी-(22-JUL-2016) C.A

| Friday, July 22, 2016
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जुलाई 2016 को भारत एवं मोज़ाम्बिक के मध्य हवाई सेवा आरंभ किये जाने हेतु किये गये समझौते को मंजूरी प्रदान की.

अब तक भारत और मोज़ाम्बिक के बीच इस तरह की सेवा नहीं चलाई जा रही थी. दोनों देशों को हवाई मार्ग द्वारा जोड़ने के लिए वर्ष 2011 में इस मुद्दे पर चर्चा आरंभ की गयी एवं समझौते को अंतिम रूप प्रदान किया गया.
हवाई सेवा समझौते के मुख्य बिंदु

•    दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे देश के विभिन्न स्थानों के लिए सेवा आरंभ की जाएगी.

•    इन हवाई सेवाओं के लिए विभिन्न प्राइवेट कम्पनियां अपनी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकती हैं.

•    इसके लिए चुनी गयी विमान सेवा कम्पनियों द्वारा दोनों देशों अथवा विदेश में ऑफिस आरंभ किये जा सकते हैं.

•    दोनों देशों की विमान कम्पनियों के पास चुनिंदा रूट पर विमान सेवाओं के साथ अन्य सेवाओं के लिए भी अवसर उपलब्ध होंगे.

•    सुरक्षा एवं रक्षा संबंधी मुद्दों पर चुनिंदा कम्पनियों के लाइसेंस अथवा ऑपरेटिंग प्राधिकरण रद्द किये जा सकते हैं.

0 comments:

Post a Comment