केपलर ने 104 नए ग्रह की खोज की-(24-JUL-2016) C.A

| Sunday, July 24, 2016
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ग्रह खोजने वाले अंतरिक्ष यान केपलर ने हमारे सौर मंडल के बाहर 100 से अधिक नए ग्रहों का पता लगाया है. जिनमें से कुछ पर जीवन की संभावना व्यक्त किया जा रहा है.
सौर मंडल के बाहर 104 नए ग्रहों की पुष्टि केपलर के माध्यम से जुटाए गए आंकड़ों की मदद से की गई है. इनमें से चार ऐसे ग्रह हैं जिन पर चट्टानें हो सकती हैं. ये चारों ग्रह हमारी धरती से 20 से 25 फीसद ज्यादा बड़े हैं और एक बौने तारे के2-72 की परिक्रमा करते हैं तथा ये 181 प्रकाश वर्ष दूर स्थित हैं.

ये ग्रह जिस तारे की परिक्रमा करते हैं वह सूर्य के आकार का आधा और कम चमकीला है. इन्हें परिक्रमा करने में साढ़े पांच दिन से 24 दिन लगते हैं. प्रमुख शोधकर्ता, एरिजोना यूनिवर्सिटी से जुड़े इआन क्रासफिल्ड ने कहा कि कम परिक्रमा अवधि के बावजूद इन पर जीवन की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है. शोधकर्ताओं ने केपलर के अलावा हवाई में स्थापित दूरबीनों जैसे नार्थ जेमिनी टेलीस्कोप और डब्ल्यूएम केक आब्जर्वेटरी से जुटाए गए आंकड़ों के विश्लेषण से यह उपलब्धि हासिल की है. इसका प्रकाशन ‘एस्ट्रोफिजिकल’ जर्नल में किया गया है.

0 comments:

Post a Comment