लुईस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रांप्रि का खिताब जीता-(25-JUL-2016) C.A

| Monday, July 25, 2016

तीन बार के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने 24 जुलाई 2016 को हंगरी ग्रांप्रि फॉर्मूला वन रेस जीत ली. इसके साथ ही मर्सिडीज के इस ड्राइवर ने ड्राइवर्स चैंपियनशिप में अपने साथी निको रोसबर्ग पर छह अंकों की बढ़त बना ली.
पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले हैमिल्टन 1:40.30 सेकंड के समय के साथ रिकॉर्ड पांचवीं बार हंगरी में चैंपियन बने. वे ड्राइवर्स तालिका में 192 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं. दूसरा स्थान हासिल करने वाले रोसबर्ग 186 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं.
तीसरे स्थान पर रहने वाले रेडबुल के डेनियल रिकार्डो 115 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. फेरारी के सेबेस्टियन वेटल चौथे और रेडबुल के मैक्स पांचवें स्थान पर रहे. हुल्केनबर्ग दसवें स्थान पर रहे. सर्जियो पैरेज 11वें स्थान पर रहे.
लुईस हैमिल्टन के बारे में:
•    लुईस हैमिल्टन ब्रिटेन के फार्मूला वन ड्राईवर हैं.
•    वे मर्सडीज़ एएमजी पेट्रोनास के लिए खेलते हैं.
•    वे 2008, 2014 एवं 2015 में विश्व चैंपियन रह चुके हैं.
•    वर्ष 2007 में फार्मूला वन के अपने पहले सीजन में खेलते हुए उन्होने कई रिकॉर्ड बनाये.
•    वे फार्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. कुछ वर्ष उपरांत सेबेस्टियन वेटेल ने यह रिकॉर्ड तोड़ा.
•    2014 में उन्होंने दूसरा विश्व ख़िताब जीता, इसी वर्ष उन्हें बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर ख़िताब मिला.
•    उन्होंने प्रत्येक सीजन में एक रेस जीती है, ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.

0 comments:

Post a Comment