सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी की तीस्ता निचले बांध की पनबिजली परियोजना की तीसरी इकाई से 17 जुलाई 2016 को वाणिज्यिक उत्पादन का शुभारम्भ कर दिया गया. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला स्थित चार 40 मेगावाट तीस्ता लो-डैम चार जल विद्युत परियोजना की इस यूनिट को 08 जुलाई 2016 कमीशन कर लिया गया.
भारत सरकार के मिनी रत्न श्रेणी उद्यम एनएचपीसी के अनुसार तीस्ता निचले बांध की पनबिजली परियोजना के चरण चार में 4 गुणा 40 मेगावाट की तीसरी इकाई के सफल परीक्षण के बाद इसका व्यावसायिक परिचालन शुरू कर गया है.
भारत सरकार के मिनी रत्न श्रेणी उद्यम एनएचपीसी के अनुसार तीस्ता निचले बांध की पनबिजली परियोजना के चरण चार में 4 गुणा 40 मेगावाट की तीसरी इकाई के सफल परीक्षण के बाद इसका व्यावसायिक परिचालन शुरू कर गया है.
- परियोजना के चौथे चरण से उत्पादित 100 प्रतिशत बिजली का आवंटन पश्चिम बंगाल राज्य को किया जाएगा.
- इसकी आपूर्ति पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी लि. के जरिये की जाएगी.
- एनएचपीसी ने 5 जुलाई को तीस्ता निचले बांध की पनबिजली परियोजना की 40 मेगावाट की यूनिट तीन को एक जुलाई को ग्रिड से जोड़ दिया था.
- तीस्ता लो-डैम चार परियोजना की पहली और दूसरी यूनिटों को क्रमश : 14 फरवरी और 31 मार्च 2016 को कमीशन लिया.
तीस्ता लो-डैम के बारे में-
- तीस्ता लो-डैम चार तीस्ता नदी में एक अप्रवाह नदी रन आफ द रिवर परियोजना है.
- चारों यूनिटों की कमीशनिंग के पश्चात 90 प्रतिशत आश्रित वर्ष में 720 एमयू मिलियन यूनिट की उर्जा उत्पादन करेगी.
- यह रन ऑफ द रिवर परियोजना तीस्ता कालीखोला नदी संगम के लगभग 350 मीटर अपस्ट्रीम पर पश्चिम बंगाल सिक्किम सीमा के समीप स्थित है.
- इस कलैंडर वर्ष के दौरान और अधिक यूनिटों को कमीशन करने की आशा है.
- एनएचपीसी ने परियोजना के कारण भूमि, वनस्पति, जीव, जल आदि समेत सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर हुए प्रभाव का पता लगाने हेतु परियोजना के प्रभाव एवं आकलन का ईआईए ने अध्ययन किया है। अध्ययन के आधार पर पर्यावरण प्रबंधन योजना तैयार की गई है.
- परियोजना ने एनएचपीसी के कारपोरेट सामाजिक दायित्व सतत विकास के अंतर्गत परियोजना के आसपास कई कल्याणकारी कार्यक्रमों को भी लागू किया है.
0 comments:
Post a Comment