इस्तांबुल में आयोजित विश्व विरासत समिति के 40 वें सत्र में यह मंजूरी प्रदान की गयी.
कैपिटोल कॉम्प्लेक्स सात देशों (फ्रांस, स्विटजरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी, अर्जेंटीना, जापान और भारत) में 17 स्थलों का एक हिस्सा है जिसकी रूपरेखा फ्रांस-स्विटजरलैंड के वास्तुकार ले करबुसियर ने बनायी थी. उन्होंने 1950 के दशक में चंडीगढ़ की योजना निरूपित की थी.
भारत के अन्य स्थानों में सिक्किम का कंचनजंघा राष्ट्रीय पार्क है तथा नालंदा विश्वविद्यालय के पुरातात्विक स्थल के अवशेष शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त एंटीगुआ नेवल डॉकयार्ड तथा संबंधित पुरातात्विक स्थलों (एंटीगुआ और बारबुडा) तथा पाम्पुल्हा मॉडर्न एन्सेम्बले (ब्राजील) को भी धरोहर सूची में शामिल किया गया.
0 comments:
Post a Comment