अमित ने क्लब थ्रो स्पर्धा में 25.44 मीटर थ्रो किया. 26.29 मीटर की एक चैम्पियनशिप रिकार्ड में स्वर्ण जीतने वाले सर्बिया के जेलको दिमित्रिविक ने 26.29 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता. इसके अलाव सर्बिया के ही मिलोस मितिक ने 25.40 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.
अमित के पदक ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम को दो रजत के साथ अभियान समाप्त करने में मदद की. इससे पहले देवेंद्र झाझरिया ने 27 अक्टूबर 2015 को पुरुषों की भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में रजत पदक जीता था.
आईपीसी एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2015
वर्ष 2015 की आईपीसी एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 21 अक्टूबर 2015 से 31 अक्टूबर 2015 के बीच दोहा, कतर में आयोजित की गई. यह चैंपियनशिप वर्ष 2016 के रियो पैरालम्पिक खेलों से पहले आयोजित आखिरी बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक थी.
वर्ष 2015 की आईपीसी एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 21 अक्टूबर 2015 से 31 अक्टूबर 2015 के बीच दोहा, कतर में आयोजित की गई. यह चैंपियनशिप वर्ष 2016 के रियो पैरालम्पिक खेलों से पहले आयोजित आखिरी बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक थी.
इस प्रतियोगिता में 90 देशों के लगभग 1300 एथलीटों ने भाग लिया और यह प्रतियोगिता 12000 क्षमता वाले कतर स्पोर्ट्स क्लब- सहैम बिन हमाम स्टेडियम में आयोजित की गई.
0 comments:
Post a Comment