हॉकी इंडिया ने भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ तीन साल की साझेदारी हेतु हस्ताक्षर किए-(01-NOV-2015) C.A

| Sunday, November 1, 2015
खेल को नियंत्रित करने वाले शीर्ष निकाय हॉकी इंडिया (एचआई) ने 28 अक्टूबर 2015 को हॉकी का स्थान शीर्ष खेल के रूप में बनाये रखने में मदद करने के लिए तीन साल  की साझेदारी हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
समझौतों की शर्तों के अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण युवा विकास और उत्कृष्टता के जरिये हॉकी को विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय खेल के रूप में प्रोत्साहित करेंगें.

इसके अतिरिक्त ये दोनों संस्थाएं आज के युवाओं में सकारात्मक मूल्यों को पैदा करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में कोचिंग प्रणाली, प्रतिभा की पहचान और बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से हॉकी को एक नयी दिशा प्रदान करेंगें.

भारतीय खेल प्राधिकरण भी राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हॉकी कोचिंग कोर्स और लाइसेंस प्रमाणीकरण के साथ घरेलू कोच प्रदान करके अपने कोच विकास कार्यक्रम को मजबूत बनाने में हॉकी इंडिया को सहयता प्रदान करेगा.

समझौते के अनुसार भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच पहले से पहचान किये गए क्षेत्रों में हॉकी स्काउट्स का कार्य करेंगे. साथ ही एचआई राष्ट्रीय टीम के कोच द्वारा चयनित एसएआई केन्द्रों पर विभिन्न आयु समूहों के युवाओं के लिए स्काउटिंग परीक्षण आयोजित किया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment