उप्पमा विर्दी के बारे में-
- 26 वर्षीय उप्पमा विर्दी पेशे से एक कॉरपोरेट लॉयर है.
- उप्पमा विर्दी के चाय बनाने के तरीके के सब मुरीद हैं और इसी कला ने उन्हें 'चायवाली' के नाम से प्रसिद्ध किया है.
- वर्तमान में उप्पमा विर्दी फेमस रिटेल वेंचर चला रही हैं, जिसका नाम चायवाली ही है.
- यह एक ऑनलाइन हॉलसेल शॉप है. साथ ही वह कॉरपोरेट लॉयर भी है.
- भारतीय व्यवसायिक समुदाय का यह अवॉर्ड उपमा की उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया है.
- विर्दी के दादा आयुर्वेद के डॉक्टर थे. उन्हें मसालों के बारे में अच्छी जानकारी थी.
- भारतीय मूल की उपमा विरदी ऑस्ट्रेलिया में 'चायवाली' ब्रांड से ही चाय बेचती हैं.
- ऑस्ट्रेलिया में उनका यह ब्रांड काफी लोकप्रिय हो रहा है.
- कुछ साल पहले विर्दी एक टेलीविजन इंटरव्यू के लिए पहुंची थी, जहां वो स्टुडियों में चाय की केतली और कप के साथ पहुंची.
0 comments:
Post a Comment