आरबीआई ने बैंकों को एटीएम में 100 रुपये के नोटों का प्रयोग बढ़ाने का निर्देश दिया-(07-NOV-2016) C.A

| Monday, November 7, 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 2 नवंबर 2016 को एक निर्देश जारी करते हुए सभी बैंकों को कहा कि वे अगले 15 दिनों में अपने सभी एटीएम मशीनों में 100 रुपये के नोटों का प्रयोग बढ़ाएं.

आरबीआई द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण में यह पाया गया कि एटीएम 100 रुपये के नोटों का प्रयोग बेहद कम कर रहे हैं जिससे छोटी राशि निकालने में दिक्कत होती है. जिन ग्राहकों को 500 रुपये से कम अथवा 100 रुपये मूल्य वर्ग की राशि प्राप्त करना चाहते हों उनके लिए परेशानी होती है.

इसके अतिरिक्त, आरबीआई ने एक पायलट योजना के तहत देश के 10 प्रतिशत एटीएम मशीनों में केवल 100 रुपये के नोटों को ही रखने की योजना भी बनाई है.

इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु बैंक अपने एटीएम का चुनाव स्वयं कर सकते हैं तथा किसी भी ब्रांच के एटीएम में 100 रुपये के नोट का उपयोग बढ़ा सकते हैं. एक बार यह प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत बैंक अपना अनुभव एवं प्रतिक्रियाएं आरबीआई से साझा करेंगे.

0 comments:

Post a Comment