मैनी पैक्‍याओ ने विश्‍व मुक्‍केबाजी वेल्‍टरवेट खिताब जीता-(10-NOV-2016) C.A

| Thursday, November 10, 2016
मुक्‍केबाज मैनी पैक्‍याओ ने तीसरी बार विश्‍व मुक्‍केबाजी वेल्‍टरवेट खिताब जीत लिया. लॉस वेगास में आयोजित प्रतियोगिता में पैक्‍याओ ने अमेरिका के जैसी वर्गाज को हराकर डब्ल्यूबीओ वेल्टवेट खिताब अपने नाम किया.

पैकियाओ ने दूसरे राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए वर्गास के चेहरे पर कई पंच किए और उन्हें चित कर दिया. तीनों निर्णायकों ने पैक्‍याओ के पक्ष में निर्णय देते हुए उन्‍हें विजेता घोषित किया.
मुक्‍केबाज मैनी पैक्‍याओ के बारे में -
  • 37 वर्षीय मुक्‍केबाज मैनी पैक्‍याओ अब फिलीपींस के सीनेटर भी हैं.
  • उन्होंने हाल ही में संन्यास लेने के बाद फिर से रिंग में वापसी की है.
  • उन्होंने अपनी आखिरी बाउट अप्रैल में टिमोथी ब्रैडली के खिलाफ लड़ी.
  • मैनी पैक्‍याओ ने ‘कमबैक’ मुकाबले में पूरी आक्रामकता और ऊर्जा दिखायी.
  • निर्णायकों ने पैकियाओ को 114-113, 118-109 और 118-109 के स्कोर के साथ विजेता घोषित किया.
  • फिलीपींस के खिलाड़ी एकमात्र मुक्केबाज हैं जिनके नाम सभी 8 डिवीजन में खिताब हैं.
  • मैनी पैक्‍याओ का रिकार्ड 59-6-2 का है. वहीं वर्गास का रिकार्ड अब 27-2 हो गया है.

0 comments:

Post a Comment