वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला प्रकाश संचालित सिंथेटिक नैनो रोबोट विकसित किया है. इससे चिकित्सक को रोगियों के शरीर से ट्यूमर को खत्म करने और बेहतर उपचार करने में मदद मिल सकती है.
सिंथेटिक नैनो रोबोट को हांगकांग यूनिवर्सिटी के डॉ. जिनयाओ तांग के नेतृत्व में विकसित किया गया है.
सिंथेटिक नैनो रोबोटके बारे में-
सिंथेटिक नैनो रोबोटके बारे में-
- यह मानव बाल से भी 50 गुना छोटा है.
- इसे संचालित करने के लिए प्रकाश का इस्तेमाल किया गया है.
- यह रोबोट खून की कोशिका के बराबर है.
- इसे रोगी के शरीर में पहुंचाया जा सकता है.
- रोबोट को महज कुछ माइक्रोमीटर का आकार दिया गया.
- यह मानव बाल से भी 50 गुना छोटा है.
- इसे संचालित करने के लिए प्रकाश का इस्तेमाल किया गया है.
- वैज्ञानिक तांग के अनुसार माइक्रोस्कोपिक वर्ल्ड में संचार के लिए प्रकाश ज्यादा प्रभावी विकल्प है.
- इसके जरिये नैनोरोबोट को ज्यादा जटिल आदेश दिए जा सकते हैं.
0 comments:
Post a Comment