डब्ल्यूटीए के द्वारा हाल ही में जारी महिला युगल रैंकिंग में भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा शीर्ष पर बरकरार हैं और लगातार दूसरे वर्ष महिला युगल रैंकिंग में बतौर नंबर वन टेनिस खिलाड़ी वर्ष 2016 का भी रही.
सानिया के डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 8135 रेटिंग अंक हैं तथा उनकी पूर्व जोड़ीदार हिंगिस वर्ष का समापन चौथे नंबर पर करेंगी. सानिया और हिंगिस एक साथ शीर्ष रैंकिंग पर थीं लेकिन हाल में स्विस खिलाड़ी रैंकिंग में नीचे फिसल गई.
दूसरे नंबर पर फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया और क्रिस्टीना ब्लोदेनोविच हैं. दूसरी ओर पुरूष युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना अपने 22वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि लिएंडर पेस एक स्थान गिरकर 56वें स्थान पर खिसक गए हैं.
पुरूष एकल रैंकिंग में साकेत मिनेनी 10 स्थान उठकर 193वें नंबर पर पहुंच गए हैं और शीर्ष 200 एकल खिलाडियों में भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग खिलाड़ी हैं.
सानिया मिर्जा के बारे में:
• सानिया मिर्ज़ा का जन्म 15 नवम्बर 1986 को मुंबई,महाराष्ट्र में हुआ था.
• उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत वर्ष 1999 में विश्व जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर किया.
• उन्हें वर्ष 2004 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• उन्हें वर्ष 2006 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
• वे 17 वर्ष की उम्र में विंबलडन का जूनियर डबल्स चैंपियनशिप खिताब जीता था.
• वे वर्ष 2009 में भारत की तरफ से ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं.
0 comments:
Post a Comment