मिरोस्लाव क्लोस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की-(02-NOV-2016) C.A

| Wednesday, November 2, 2016
जर्मनी के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोस ने 1 नवम्बर 2016 को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल करियर से संन्यास लेने की घोषणा की. जर्मनी की टीम की ओर से उनके नाम सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड दर्ज है.

मिरोस्लाव क्लोस ने संन्यास लेने के बाद राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने की भी घोषणा की. 38 वर्षीय क्लोस ने जर्मनी की ओर से 137 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 71 गोल किए हैं जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है. क्लोस क्लब लाजियो के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद किसी क्लब से नहीं जुड़ पाए थे. अब वह राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे.

मिरोस्लाव क्लोस

•    मिरोस्लाव क्लोस का जन्म 9 जून 1978 को पोलैंड में हुआ.

•    वर्ष 2014 में जर्मनी की जिस टीम ने फीफा विश्व कप जीता वे उस टीम का भाग थे.

•    उन्होंने अपना पहला विश्व कप वर्ष 2002 में खेला तथा उन्हें 2006 विश्व कप में गोल्डन बूट पुरस्कार दिया गया.

•    उन्होंने जर्मनी की टीम के लिए सबसे अधिक 71 गोल किये हैं. 

•    उनके नाम यह भी रिकॉर्ड दर्ज है कि जिस भी मैच में उन्होंने गोल किया उसमें जर्मनी कभी नहीं हारा.

•    उन्होंने वर्ष 2014 में जर्मनी राष्ट्रीय टीम से संन्यास की घोषणा की थी.

•    इसके उपरांत वे लाजियो क्लब से खेल रहे थे.

0 comments:

Post a Comment