लुईस हैमिल्टन ने मेक्सिकन ग्रां प्री ख़िताब जीता-(02-NOV-2016) C.A

| Wednesday, November 2, 2016
मर्सिडीज़ के ब्रिटिश चालक लुईस हैमिल्टन ने 29 अक्टूबर 2016 को मेक्सिकन ग्रां प्री ख़िताब जीता. उन्होंने यह ख़िताब मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी के निको रोसबर्ग को हराकर जीता.

इस जीत के साथ लुईस हैमिल्टन विश्व रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त करने से केवल एक जीत ही दूर हैं. वे विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी निको रोसबर्ग से 19 अंक पीछे हैं जो वह एक जीत से प्राप्त कर सकते हैं.

लुईस हैमिल्टन ने अपने करियर की यह 51वीं रेस जीती. एफ-1 ड्राइवर लीडरबोर्ड में निको रोसबर्ग 349 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि हैमिल्टन 330 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. लुईस हैमिल्टन ने अक्टूबर 2016 में अमेरिकी ग्रां प्री ख़िताब भी जीता था.

तीन बार एफ-1 चैम्पियनशिप जीत चुके हैमिल्टन ने मेक्सिकन ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की. उन्होंने अपने करियर में 59वीं बार पोल पोजिशन हासिल की थी.

अगली एफ-1 रेस आबू धाबी में आयोजित होगी.
लुईस हैमिल्टन

•    लुईस हैमिल्टन ब्रिटेन के फार्मूला वन ड्राईवर हैं.

•    वे मर्सडीज़ एएमजी पेट्रोनास के लिए खेलते हैं.

•    वे 2008, 2014 एवं 2015 में विश्व चैंपियन रह चुके हैं.

•    वर्ष 2007 में फार्मूला वन के अपने पहले सीजन में खेलते हुए उन्होने कई रिकॉर्ड बनाये.

•    वे फार्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. कुछ वर्ष उपरांत सेबेस्टियन वेटेल ने यह रिकॉर्ड तोड़ा.

•    वर्ष 2014 में उन्होंने दूसरा विश्व ख़िताब जीता, इसी वर्ष उन्हें बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर ख़िताब मिला.

•    उन्होंने प्रत्येक सीजन में एक रेस जीती है, ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं

0 comments:

Post a Comment