भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को हराकर पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला जीती-(02-NOV-2016) C.A

| Wednesday, November 2, 2016
भारत ने 29 अक्टूबर 2016 को न्यूज़ीलैण्ड को 3-2 से हराकर पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला जीती. विशाखापत्तनम में खेले गये पांचवें मैच में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 190 रनों से हराया.

फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैण्ड की पूरी टीम 23.1 ओवर में 79 पर ऑल आउट हो गयी. यह न्यूज़ीलैण्ड का अब तक का सबसे कम स्कोर था.

श्रृंखला रिपोर्ट

पहला मैच: यह मैच हिमाचल प्रदेश स्थित धर्मशाला में 16 अक्टूबर 2016 को खेला गया. भारत ने यह मैच 6 विकेट (101 गेंद शेष रहते हुए) से जीता. भारत के हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.
दूसरा मैच: यह मैच दिल्ली में 20 अक्टूबर 2016 को खेला गया. यह मैच न्यूज़ीलैण्ड ने 6 रनों से जीता. न्यूज़ीलैण्ड के केन विलियम्सन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

तीसरा मैच: यह मैच चंडीगढ़ स्थित मोहाली में 26 अक्टूबर 2016 को खेला गया. भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता. इस मैच में भारत के विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

चौथा मैच: यह मैच झारखंड स्थित रांची में 26 अक्टूबर 2016 को खेला गया. न्यूज़ीलैण्ड ने यह मैच 19 रनों से जीता. न्यूज़ीलैण्ड के मार्टिन गुप्तिल को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

पांचवां मैच: यह मैच आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापत्तनम में 29 अक्टूबर 2016 को खेला गया. भारत ने यह मैच 190 रनों से जीता. अमित मिश्रा को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

मैन ऑफ़ द सीरीज़: अमित मिश्रा

इस श्रृंखला के पांचवें एवं फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा पहनी गयी जर्सी मुख्य आकर्षण थी. इसमें महिलाओं के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी माताओं के नाम की जर्सी पहनी.

0 comments:

Post a Comment