भारत में आयोजित हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप हेतु अधिकारिक प्रतीक चिन्ह जारी किया गया-(01-OCT-2016) C.A

| Saturday, October 1, 2016

फीफा अंडर-17 विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति द्वारा वर्ष 2017 में भारत में हो रहे विश्व कप के लिए अधिकारिक प्रतीक चिन्ह जारी किया. यह भारत में होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच होगा.

अक्टूबर 2016 से आरंभ हो रहे फीफा-यू 17 विश्व कप का भारत के छह स्थानों पर आयोजन किया जायेगा.

इसके प्रतीक चिन्ह को भारत की विभिन्नता भरी संस्कृति को देखते हुए तैयार किया गया है. इसमें हिन्द महासागर, बरगद का पेड़, पतंग, तारे की छटा को दिखाया गया है. यह सभी भारत के प्रतीक चिन्ह अशोक चक्र को की व्याख्या स्वरुप भी जाने जाते हैं.

प्रत्येक वस्तु को देश के लिए उसके महत्व के कारण चयनित किया गया है.

प्रतीक चिन्ह की विशेषताएं


•    हिन्द महासागर को इसके आधार में दर्शाया गया है जो भारतीय उपमहाद्वीप का अभिन्न अंग है.

•    बरगद का पेड़ भारत का राष्ट्रीय पेड़ है जो भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है.

•    पतंग स्वतन्त्रता एवं उन्मुक्तता का प्रतीक है. 

•    तारे की छटा त्योहारों एवं उत्सव का प्रतीक है.

•    फीफा यू-17 विश्व कप ट्रॉफी के आकार में बनाया गया प्रतीक चिन्ह इस अंतरराष्ट्रीय खेल को भारतीय रंग प्रदान करता है.

फीफा यू-17 विश्व कप
•    फीफा यू-17 विश्व कप 17 वर्ष के कम आयु के पुरुष खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जाता है.

•    इसका योजना फीफा द्वारा कराया जाता है.

•    फीफा यू-17 विश्व चैंपियनशिप वर्ष 1977 में आयोजित कराये जा रहे फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ सिंगापुर से प्रेरणा लेकर आरंभ किया गया.

•    वर्ष 1991 से इसमें 16 वर्ष से 17 वर्ष तक के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाती है. 

•    इससे पहले टूर्नामेंट चिली द्वारा आयोजित कराया गया जिसमें नाइजीरिया ने ख़िताब जीता.

0 comments:

Post a Comment