भारतीय गेंदबाज आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विश्व क्रिकेट में दूसरे नंबर के गेंदबाज बन गए. इसके साथ ही वह भारतीय गेंदबाजों में नंबर वन पर आ गए.
अब तक यह रिकॉर्ड स्पिनर हरभजन सिंह के नाम था.
अब तक यह रिकॉर्ड स्पिनर हरभजन सिंह के नाम था.
रविचंद्रन अश्विन ने सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट हासिल करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली और पाकिस्तान के वकार यूनुस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले वह नौवें भारतीय गेंदबाज और पांचवें स्पिनर बन गए हैं.
रविचंद्रन के बारे में-
रविचंद्रन के बारे में-
- रविचंद्रन ऑफ स्पिनर के रूप में टेस्ट मैचों में टीम इंडिया में शामिल हुए. पहला टेस्ट उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला.
- भारतीय गेंदबाजी में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी 18 टेस्ट मैचों में अश्विन के ही नाम है.
- अश्विन के नाम 37वें टेस्ट में 200 विकेट हो गए हैं.
- वे दो बार पांच या इससे अधिक विकेट लेने में भी सफल रहे.
- इस वर्ष उन्होंने पांच मैचों में 55.00 के औसत से 275 रन बनाए, जिसमें दो सैकड़े शामिल हैं.
- सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट वर्ल्ड नंबर वन हैं.
- ग्रिमेट ने 1936 में 36वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.
अन्य खिलाड़ी-
- इस समय तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से पाकिस्तान के वकार यूनुस और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज रहे डेनिस लिली हैं.
- इन दोनों ने 38 मैचों में 200 विकेट लेने का कारनामा किया था.
- वकार यूनुस ने साल 1995 में यह कारनामा किया.
- हरभजन सिंह ने 46 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
- टेस्ट मैच के इस क्लब में अनिल कुंबले (47), भगवत चंद्रशेखर (48) और कपिल देव (50 मैच) का नंबर आता है.
- सर्वाधिक विकेट के मामले में अनिल कुंबले (619), कपिल देव ( 434 ), हरभजन सिंह ( 417), जहीर खान ( 311), बिशन सिंह बेदी ( 266), चंद्रशेखर (242), जवागल श्रीनाथ (236), इशांत शर्मा (209) और अश्विन (200) शामिल हैं.
- टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 878 अंक के साथ सबसे उच्च्पर हैं. रविचंद्रन अश्विन उनसे मात्रा सात अंक से पिछड़ रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment