इटली के प्रसिद्ध अभिनेता और नाटककार दारियो फो का 13 अक्टूबर 2016 को निधन हो गया.
वे 90 वर्ष के थे. फो को उनके राजनीतिक व्यंग्यों के लिए जाना जाता था.
दारियो फो से संबंधित मुख्य तथ्य:
• दारियो फो का जन्म 24 मार्च 1926 को हुआ था.
• उन्होंने 1950 के दशक में अपने करियर की शुरूआत की और 80 से ज्यादा नाटक लिखे.
• उन्हें ‘एक्सिडेंटल डेथ ऑफ ऐन अनार्किस्ट’ और ‘मिस्टेरो बुफो’ जैसे नाटकों के लिए जाना जाता है.
• मिस्टेरो बुफो में राजनीति एवं धर्म की मजाकिया तरीके से आलोचना की गयी थी.
• वेटिकन के एक प्रवक्ता ने इस नाटक को ‘‘टेलीविजन के इतिहास का सबसे ईशनिंदापूर्ण कार्यक्रम’’ बताया था.
• उन्हें वर्ष 1997 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया था.
• वे लेखन के अलावा फो रंगमंच के निर्देशक भी थे.
• उन्होंने कई टीवी कार्यक्रमों एवं फिल्मों के लिए काम किया था.
• दारियो फो वामपंथी विचारों वाले 20वीं सदी के राजनीतिक थियेटर की अहम शख्सियत थे.
0 comments:
Post a Comment