मशहूर पोलिश फिल्म निर्देशक आंद्रज़ई वायदा का 10 अक्टूबर 2016 को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे.
उन्होंने अपने 60 साल के लम्बे फिल्मी करियर में 40 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया था. उनकी चर्चित फिल्मों में मैन ऑफ आयरन, एशेज एंड डॉयमंड, कैनाल, द प्रॉमिस्ड लैंड और कैटीन हैं.
उनकी फिल्मों में युद्ध की विभीषिका का मार्मिक चित्रण किया गया है. वायदा अपने अंतिम समय तक फिल्म निर्माण से जुड़े रहे.
उनकी फिल्मों में पोलैंड पर नाज़ी जर्मनी के आक्रमण, सोवियत रूस के आक्रमण और दूसरे विश्व युद्ध के बाद देश की सत्ता में आए कम्युनिस्ट शासन की सतह के नीचे दबी सच्चाइयों का निरूपण किया गया है.
आंद्रज़ई वायदा के बारे में:
• उनका जन्म 1926 में उत्तर-पूर्वी पोलैंड में हुआ था.
• उन्हें वर्ष 2000 में ऑस्कर का लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• उन्होंने फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण पोलैंड के प्रसिद्ध लोड्स फिल्म स्कूल से लिया था.
• इस फिल्म स्कूल से पोलैंड के कई महान निर्देशक निकले हैं.
• उनकी आखिरी फिल्म आफ्टरइमेज को 2017 के ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया.
• उन्हें वर्ष 1990 में दो सालों तक पोलैंड के सांसद भी रहे.
• दूसरे विश्व युद्ध के बाद उन्होंने फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण लिया.
• उन्हें पहली बार पहचान वर्ष 1957 में मिली जब उनकी फिल्म कैनाल को प्रसिद्ध कान फिल्म फेस्टिवल में निर्णायक मंडल का विशेष पुरस्कार मिला.
• कैनाल फिल्म वर्ष 1944 में नाजियों के खिलाफ पोलैंड की राजधानी वारशा में हुए विद्रोह की कहानी कही गयी है.
0 comments:
Post a Comment