भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता पुलेला गोपीचंद ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में विश्व स्तरीय बैडमिंटन अकादमी खोलने के लिए तैयार हैं.
इस अकादमी के लिए गोपीचंद ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास परिषद और खेल प्रबंधन कंपनी स्पोर्ट्सलिव से करार किया है. इस संबंध में 20 जुलाई 2016 को समझौते पर जीएनआईडीए के सीईओ दीपक अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए.
इस अकादमी के लिए गोपीचंद ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास परिषद और खेल प्रबंधन कंपनी स्पोर्ट्सलिव से करार किया है. इस संबंध में 20 जुलाई 2016 को समझौते पर जीएनआईडीए के सीईओ दीपक अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए.
अकादमी के बारे में-
- हैदराबाद के बाद यह उत्तर भारत में गोपीचंद की पहली अकादमी होगी.
- ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण विकसित किए गए शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अकादमी में खोली जाएगी.
- गोपीचंद अकादमी का प्रबंधन स्पोर्ट्सलिव करती है.
- सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में 8-15 आयुवर्ग के करीब 25 प्रतिभाशाली छात्र है.
- अकादमी में छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए विदेशी कोच और अन्य भारतीय कोच भी हैं.
- अकादमी उन सभी तरीकों और तकनीक का प्रयोग करेगी, जिसे अब तक गोपीचंद ने प्रयोग में लिया है.
- इसके अलावा अकादमी में वैश्विक स्तर की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
- व्यावसायिक, तकनीकी और सुविधाओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी स्पोर्ट्सलिव, गोपीचंद और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मिलकर उठा रही हैं.
- अकादमी का संचालन इस साल अक्टूबर से शुरू होगा.
- इससे उत्तर भारत में बैडमिंटन को बढ़ावा मिलेगा.
- अकादमी को हैदराबाद में बनाए गए एक्सिलेंस सेंटर की तर्ज पर विकसित किया गया है.
0 comments:
Post a Comment