मालकोम टर्नबुल ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में में शपथ ग्रहण की-(22-JUL-2016) C.A

| Friday, July 22, 2016
ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में 19 जुलाई 2016 को मालकोम टर्नबुल ने शपथ ग्रहण की. आस्ट्रेलिया में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रतिनिधि गवर्नर जनरल पीटर कासग्रोव ने कैनबरा के गवर्नमेंट हाउस में मालकोम टर्नबुल को शपथ ग्रहण कराई.
बजट में सुधार करना और समलैंगिक विवाह पर सार्वजनिक मतदान कराने का मुद्दा उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है
मैल्कम टर्नबुल बारे में:
•    मैल्कम ने वर्ष 1980 में कानूनी अभ्यास शुरू करने से पहले पत्रकार के रूप में काम किया.
•    वर्ष 1987 में मैल्कम ने अपनी निवेश बैंकिंग फर्म की स्थापना की और उस समय औजइमेल लिमिटेड (OzEmail Ltd.) लिमिटेड सहित कई ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों की स्थापना में भूमिका निभाई.
•    उनका राजनीतिक कैरियर 2004 में उस समय शुरू हुआ; जब उन्हें वेंटवर्थ के सदस्य के रूप में संसद में निर्वाचित किया गया. वह विदेश मंत्रालय, रक्षा और व्यापार की संयुक्त स्थायी समिति में शामिल हुए.
•    मैल्कम सितंबर 2013 से सितंबर 2015 तक ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री रहे.

0 comments:

Post a Comment