भारत ने 30 जून 2016 की सुबह सतह से हवा में वार करने वाली एक नई बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. इजराइल के साथ मिलकर तैयार की गई इस मिसाइल का ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित रक्षा अड्डे (आईटीआर) से परीक्षण किया गया.
मीडियम रेंज (70 किमी) की इस मिसाइल को आईटीआर चांदीपुर से सुबह 8:15 बजे मोबाइल लॉन्चर से दागा गया. डीआरडीओ अधिकारियों के अनुसार परीक्षण सफल रहा.
यह मिसाइल मल्टी फंक्शनल सर्विलांस, ट्रेकिंग के लिए एमएफ स्टार (थ्रेट अलर्ट रडार) जैसे टूल्स से सुसज्जित है.
सात गांव के 3600 लोगों को दूर भेजा गया
मीडियम रेंज (70 किमी) की इस मिसाइल को आईटीआर चांदीपुर से सुबह 8:15 बजे मोबाइल लॉन्चर से दागा गया. डीआरडीओ अधिकारियों के अनुसार परीक्षण सफल रहा.
यह मिसाइल मल्टी फंक्शनल सर्विलांस, ट्रेकिंग के लिए एमएफ स्टार (थ्रेट अलर्ट रडार) जैसे टूल्स से सुसज्जित है.
सात गांव के 3600 लोगों को दूर भेजा गया
0 comments:
Post a Comment