जापानी सर्वेक्षण संस्था निक्केई इंडिया विनिर्माण पीएमआई के अनुसार, घरेलू और निर्यात संबंधी मांग के प्रवाह में तेजी के बीच भारतीय विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर जनवरी 2016 में चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
उपरोक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई में आई बाढ़ के मद्देनजर दिसंबर 2015 में संकुचन दर्ज होने के बाद जनवरी 2016 में भारतीय विनिर्माण क्षेत्र वृद्धि के दायरे में लौटा क्योंकि उत्पादन और नए मांग में तेजी आई.
निक्केई इंडिया विनिर्माण पीएमआई, विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन का मिश्रित मासिक संकेतक है. जो जनवरी 2016 में 51.1 पर रहा. दिसंबर 2015 में सूचकांक 49.1 पर था.
विदित हो कि सूचकांक का 50 से उपर रहना वृद्धि और इससे नीचे रहना संकुचन का संकेतक है.
0 comments:
Post a Comment