भारत सरकार ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया को छः मेट्रो रेल के डिब्बों का निर्यात किया. यह निर्यात भारत सरकार द्वारा अपनाये गए ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत किया गया.
भारत सरकार द्वारा जारी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत पहली बार ऐसा मौका आया जब भारत में ही निर्मित छह मेट्रो ट्रेन के कोचों (डिब्बों) को ऑस्ट्रेलिया निर्यात किया गया. यह देश के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्दी है.
ऑस्ट्रेलिया में इस्तेमाल होने वाली मेट्रो रेल के कोचों को बड़ौदा में बनवाया गया, जिसके बाद मुंबई बंदरगाह से इसका निर्यात किया गया.
ऑस्ट्रेलिया के मेट्रो ट्रेनों के लिए भारत में अगले 1.5 वर्षों में करीब 450 डिब्बों का निर्माण होना है.
भारत को निर्माण क्षेत्र का गढ़ बनाने में यह पहला व महत्वपूर्ण कदम है. बाहर भेजे गए मेट्रो के डिब्बों में से हर एक का वजन 46 टन तथा लंबाई 75 फीट है.
ऑस्ट्रेलिया के मेट्रो ट्रेनों के लिए भारत में अगले 1.5 वर्षों में करीब 450 डिब्बों का निर्माण होना है.
भारत को निर्माण क्षेत्र का गढ़ बनाने में यह पहला व महत्वपूर्ण कदम है. बाहर भेजे गए मेट्रो के डिब्बों में से हर एक का वजन 46 टन तथा लंबाई 75 फीट है.
0 comments:
Post a Comment