अर्चना रामासुंदरम अर्द्धसैनिक बल की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त-(02-FEB-2016) C.A

| Tuesday, February 2, 2016
Archana Ramasundram
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अर्चना रामासुंदरम को 1 फरवरी 2016 को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया. वह भारत के किसी अर्द्धसैनिक बल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं.

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार 58 वर्षीय अर्चना रामासुंदरम फिलहाल राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की निदेशक हैं.
उन्हें 30 सितंबर 2017 तक उनके सेवानिवृत्त होने तक एसएसबी प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया है. वे 1980 की तमिलनाडु केडर की आईपीएस अधिकारी हैं. 

देश में पांच अर्धसैनिक बल - एसएसबी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) हैं. एसएसबी पर नेपाल और भूटान से लगे देश के सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. 

अर्चना इससे पहले सीबीआई की एडिशनल डायरेक्टर बनाई गई थीं. वे उस समय चर्चा में रहीं जब उन्होंने तमिलनाडु कैडर से रिलीव हुए बिना ही सीबीआई ज्वाइन कर ली थी. बाद में इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. अदालत ने अर्चना को यह पद संभालने से मना कर दिया था क्योंकि इस पोस्टिंग में प्रक्रियात्मक खामी थी. इसके बाद अर्चना नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की महानिदेशक बनाई गईं.

0 comments:

Post a Comment