रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के नाइट क्लब में विस्फोट से 27 लोगों की मौत-(02-NOV-2015) C.A

| Monday, November 2, 2015
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एक नाइट क्लब में 30 अक्तूबर 2015 को हुए विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह घटना नाइट क्लब के अंदर आतिशबाजी के कारण हुई, जिसके बाद एक पिलर और क्लब की छत पर आग लग गई और विस्फोट के साथ काफी धुआं निकला और वहां से बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गई.
घटना के समय नाइट क्लब में 300 से 400 लोग मौजूद थे और क्लब में एक रॉक कॉन्सर्ट चल रहा था, उसी दौरान मंच पर स्पार्किंग हुई और फिर विस्फोट हो गया.. ब्लास्ट होते ही क्लब में भगदड़ मच गई. अधिकांश लोगों की मौत धमाके के बाद भगदड़ के चलते हुई.
विस्फोट के बाद पूरे नाइट क्लब में आग फ़ैल गई, जिसके चलते कई लोग बुरी तरह झुलस गए. कई लोगों की मौत धुएं में दम घुटने से के कारण हुई.

0 comments:

Post a Comment