सत्तारूढ़ चामा चा मपिंदुजीस पार्टी के उम्मीदवार जॉन पोंबे मगुफूली ने 29 अक्टूबर को 2015 को तंजानिया का राष्ट्रपति चुनाव जीता.
राष्ट्रीय चुनाव आयोग (एनईसी) के अनुसार जॉन ने 58.46 प्रतिशत मतों के के साथ चुनाव में जीत प्राप्त की. मगुफूली के करीबी प्रतिद्वंद्वी चदेमा पार्टी के एडवर्ड लोवेसा को कुल 39.9 प्रतिशत वोट मिले. लोवेसा तंजानिया के पूर्व प्रधानमंत्री है.
इस जीत के साथ ही सीमेंट्स चामा चा मपिंदुजीस (क्रांति की पार्टी) तंजानिया की सत्ता पर पकड़ मजबूत हो गई. सीमेंट्स चामा चा मपिंदुजीस पार्टी वर्ष 1977 में तन्गान्यिका अफ्रीकन नेशनल यूनियन (तनु) और एफ्रो-शिराज़ी पार्टी (एएसपी) के विलय विलय के बाद से सत्ता पर काबिज है. सीसीएम अफ्रीका में सबसे लंबे समय तक सत्ता पर काबिज होने वाली पार्टियों में से एक है.
विलय से पहले, तन्गान्यिका अफ्रीकन नेशनल यूनियन और एफ्रो-शिराज़ी पार्टी क्रमशः मुख्य भूमि तंजानिया और जंजीबार के अर्द्ध स्वायत्त द्वीप समूह में एकमात्र सक्रिय दल थे.
0 comments:
Post a Comment