http://iastyyari.blogspot.in/ पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह देश जिसमें विश्व की पहली शून्य कार्बन उत्सर्जन हाइड्रोजन ट्रेन आरंभ की गयी: जर्मनी
• इस देश की टीम ने महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी ख़िताब जीता: भारत
• वह युगल जिसने बीएनपी पेरिबैस मास्टर्स में एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टीम टाइटल जीता: हेनरी कोंटीनेन एवं जॉन पीयर्स
• भारत के 17000 जजों के कार्यकाल से संबंधी जानकारी यहां सेव रखी जाएगी: नेशनल जुडिश्यल डाटा ग्रिड
• इन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया: किरपाल सिंह बडूंगर
• केन्द्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू किए गए वह अभियान जिसके तहत देश की 3 करोड़ गर्भवती महिलाओं को तमाम अत्याधुनिक प्रसव-पूर्व सुविधाएं प्रदान किया जायेगा: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
• विश्व बैंक द्वारा नवम्बर 2016 को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार यह राज्य विद्युत के कार्यकुशल प्रयोग के मामले में अग्रणी राज्य बना: आन्ध्र प्रदेश
• पुरे विश्वभर में 5 नवम्बर 2016 को मनाये गये पहला विश्व सुनामी जागरूकता दिवस का विषय यह था: प्रभावी शिक्षा और निकासी ड्रिल
• भारत और जिस देश ने तेल उत्पादन समझौते पर हस्ताक्षर किए: वेनेजुएला
• केंद्र सरकार ने आरआईएल और उसके सहयोगियों पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया: 10,000 करोड़
• विश्व टेनिस रैंकिंग में नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़कर जिस टेनिस खिलाड़ी ने प्रथम पायदान पर पहुँचा: एंडी मरे
• मैनी पैक्याओ ने विश्व मुक्केबाजी संगठन का वेल्टरवेट वर्ग का खिताब जीता. इससे पहले वे इतने बार यह ख़िताब जीत चुके हैं: दूसरी
• पहली अंतर्राष्ट्रीय कृषि जैव विविधता सम्मेलन का उद्घाटन जिसने किया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
• एशिया प्रशांत क्षेत्र के जितने देशों ने सभी प्रकार की आपदाओं से निपटने हेतु व्यवस्था मजबूत करने तथा वैश्विक प्रारूप अपनाने का संकल्प लिया: 51 देश
• हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का सदस्य जिसे नियुक्त किया गया: अविनाश राय खन्ना
0 comments:
Post a Comment