प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवम्बर 2016 को 500 रुपये एवं 1000 रुपये के पुराने नोटों पर रोक लगाये जाने के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल द्वारा 500 रुपये एवं 2000 रुपये के नए नोटों को जारी करने की घोषणा की गयी.
देश में काले धन पर रोक लगाए जाने हेतु केंद्र सरकार द्वारा लिए गये इस निर्णय पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी जा रही है. सरकार ने घोषणा की है कि पुराने नोट जमा कराने तथा उनके स्थान पर बैंकों से नये नोट बदलने के लिए बैंकों की समयावधि बढ़ाई जाएगी.
1. नोट पर सी-थ्रू रजिस्टर में 2000 रुपये की राशि अंकित होगी. सी-थ्रू रजिस्टर एक आकृति होती है जो रोशनी में नोट को देखने पर दिखाई देती है, इस आकृति के स्थान पर नोट का मूल्य दिखाई देगा.
2. नोट पर अंकों में 2000 रुपये की लेटेन्ट इमेज भी होगी. इसे 45 डिग्री के कोण से देखने देखा जा सकता है.
3. नोट पर देवनागिरी में इसका मूल्य 2000 लिखा होगा.
4. इसके केंद्र में महात्मा गांधी का फोटो लगा होगा.
5. माइक्रो अक्षरों में ‘आरबीआई’ तथा ‘2000’ लिखा होगा.
6. सिक्युरिटी थ्रेड में ‘भारत’, ‘आरबीआई’ और ‘2000’ लिखा दिखाई देगा. नोट को झुकाकर देखने पर इस थ्रेड का रंग हरे से नीले में बदलता दिखाई देगा.
7. नोट के दाईं ओर गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और गवर्नर के सिग्नेचर होंगे साथ ही इस ओर रिज़र्व बैंक का चिन्ह भी होगा.
8. नोट के दाई ओर 2000 का इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क तथा महात्मा गांधी का चित्र भी होगा.
9. नोट के ऊपर से बाई ओर एवं नीचे दाहिनी ओर नंबर पैनल होगा. इस पैनल में लिखे गये नंबर छोटे से बड़े आकार में (बढ़ते क्रम) में होंगे.
दृष्टिबाधित लोगों के लिए
10. नंबर पैनल में महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तम्भ, ब्लीड लाइन तथा पहचान संख्या उभरा हुआ होगा जिसे उंगलियों से छूकर महसूस किया जा सकेगा.
11. क्षैतिज आयत में 2000 रुपये उभरा हुआ लिखा जायेगा.
12. दायें और बाएं सात कोणीय उभरी हुई ब्लीड लाइन दी जाएगी.
नोट का पिछला भाग
13. इस पर छपाई का वर्ष अंकित होगा.
14. स्वच्छ भारत का चिन्ह तथा स्लोगन भी लिखा जायेगा.
15. नोट के केंद्र में भाषा पैनल होगा.
16. भारत की अन्तरिक्ष में उपलब्धि को दर्शाते हुए मंगलयान का चित्र दिया जायेगा.
13. इस पर छपाई का वर्ष अंकित होगा.
14. स्वच्छ भारत का चिन्ह तथा स्लोगन भी लिखा जायेगा.
15. नोट के केंद्र में भाषा पैनल होगा.
16. भारत की अन्तरिक्ष में उपलब्धि को दर्शाते हुए मंगलयान का चित्र दिया जायेगा.
1. 500 रुपये के पुराने नोट के बदले सरकार हरे रंग का 500 रुपये का नोट जारी करेगी.
2. यह आकार में पहले वाले नोटों की तुलना में छोटे होंगे.
3. अग्र भाग में सी-थ्रू संख्या में नोट का मूल्य लिखा होगा.
4. नोट के मूल्य की लेटेन्ट इमेज भी दी जाएगी.
5. महात्मा गांधी के चित्र का स्थान भी पहले की बजाये बदला जायेगा.
6. नोट को घुमाने पर इसमें लगे सिक्योरिटी थ्रेड का रंग हरे से नीला होता दिखाई देगा.
7. नोट के दाईं ओर गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और गवर्नर के सिग्नेचर होंगे साथ ही इस ओर रिज़र्व बैंक का चिन्ह भी होगा.
8. दाई ओर इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क तथा महात्मा गांधी का चित्र होगा.
9. नोट के ऊपरी बाएं किनारे पर तथा निचले दायें किनारे पर नंबर पैनल में संख्या छोटे से बड़े अक्षरों में लिखी जायेगी.
10. निचले दायें किनारे पर दिया गया रुपये का चिन्ह हरे से नीला होता दिखाई देगा.
11. दाहिनी ओर अशोक स्तंभ दिया जायेगा.
नोट का पिछला भाग
12. नोट प्रकाशन का वर्ष बाई ओर इंगित होगा.
13. स्वच्छ भारत का चिन्ह तथा स्लोगन लिखा जायेगा.
14. नोट के केंद्र में भाषा पैनल दिया जायेगा.
15. भारतीय सभ्यता को दर्शाते हुए लाल-किला तथा तिरंगा दिखाया जायेगा.
16. दाहिनी ओर देवनागिरी में नोट का मूल्य लिखा जायेगा.
0 comments:
Post a Comment