गोवा सरकार ने 8 नवम्बर 2016 को मोपा हवाई अड्डे को विकसित करने हेतु जीएमआर के साथ समझौता किया.
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत यशवंत पर्सेकर तथा जीएमआर समूह में एयरपोर्ट्स के अध्यक्ष श्रीनिवास भूमिडाला की उपस्तिथि में गोवा के मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव तथा जीएमआर गोवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरवी शेशान ने समझौते पर हस्ताक्षर किये.
गोवा के दूसरे हवाई अड्डे परनेम के मोपा गाँव में बन रहे है जो वर्ष 2020 के मध्य तक विमान सेवा शुरू हो जायेगी. जीएमआर एयरपोर्ट्स को नये हवाई अड्डे के निर्माण का ठेका दिया गया है.
जीएमआर एयरपोर्ट्स ने गोवा सरकार के साथ 40 वर्ष के लिए कॉन्सेसन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये है तथा ये अवधि पूरी होने के बाद 20 वर्ष के लिए और बढ़ाने का विकल्प है.
इसके तहत कंपनी को हवाई अड्डे की निवेश, डिजाइनिंग तथा परिचालन का अधिकार दिया गया है. गोवा में अब तक नागरिक हवाई अड्डे का परिचालन नौसेना के एयरबेस आईएनएस हंसा से किया जा रहा है.
जीएमआर समूह के बारे में:
• जीएमआर समूह भारत में अधोसंरचना विकास की प्रमुख कम्पनी है.
• इसका मुख्यालय बेंगलूरु में है.
• जीएमआर समूह स्थापना वर्ष 1978 में हुई थी.
• इसका संस्थापक ग्रांधी मल्लिकार्जुन राव हैं.
• यह समूह हवाई अड्डों का निर्माण, ऊर्जा, सड़क, कृषि एवं उड्ड्यन क्षेत्र में सक्रिय है.
• यह समूह कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत सामुदायिक विकास में योगदान देता है तथा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने में भी सबसे आगे है.
0 comments:
Post a Comment