अनिरुद्ध राजपूत अंतरराष्ट्रीय कानून आयोग के सदस्य नियुक्त-(08-NOV-2016) C.A

| Tuesday, November 8, 2016
अनिरुद्ध राजपूत को 4 नवम्बर 2016 को अंतरराष्ट्रीय कानून आयोग के सदस्य नियुक्त किया गया है. उन्होंने इस मतदान प्रक्रिया में 160 वोटों के साथ जीत हासिल की है.
उन्होंने इसी के साथ 148 वोट पाने वाले जापान के शिन्या मुरासे को कड़ी टक्कर दी. अनिरुद्ध राजपूत का कार्यकाल जनवरी 2017 से पांच साल तक होगा.
अनिरुद्ध राजपूत के बारे में:
•    अनिरुद्ध राजपूत अंतरराष्ट्रीय कानून आयोग में भारत के पहले उम्मीदवार हैं.
•    वे विदेश मंत्रालय के लिए काम करने वाले वकीलों के समुह से बाहर के हैं.
•    वे लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े हैं.
•    वे लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के सदस्य भी रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय कानून आयोग के बारे में:
•    अंतरराष्ट्रीय कानून आयोग संयुक्त राष्ट्र की एक ऐसी संस्था है जो अंतरराष्ट्रीय कानून एवं उसके वर्गीकरण के क्रमिक विकास की जिम्मेदारी निभाती है.
•    यह दस से बारह सप्ताह की अवधि के लिए जिनेवा, स्विट्जरलैंड में अपने वार्षिक सत्र आयोजित करता है.

0 comments:

Post a Comment