भारतीय सेना ने डेमचोक मिशन पूरा किया-(08-NOV-2016) C.A

| Tuesday, November 8, 2016
भारतीय सेना ने 6 नवम्बर 2016 को सफलतापूर्वक डेमचोक मिशन पूरा किया. इस मिशन के अंतर्गत लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र डेमचोक में सिंचाई के लिए पानी की पाइपलाइन बिछाई गयी. इस दौरान चीनी सेना द्वारा विरोध भी जताया गया लेकिन भारतीय सेना ने मिशन में सफलता हासिल की.

यह परियोजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत पूरी की गयी.

चीनी सेना द्वारा विरोध


•    चीनी सेना ने पाइपलाइन बिछाए जाने के रास्ते में फाइबर प्लास्टिक से बनी अस्थायी हट बना ली जिससे पाइपलाइन के मार्ग में रुकावट आने लगी.

•    चीनी सेना द्वारा दावा किया गया कि पिछले समझौतों के तहत सीमा क्षेत्र में किसी प्रकार के निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जा सकती. भारतीय सेना ने जवाब में कहा कि यह निर्माण किसी प्रकार के सुरक्षा निर्माण से सम्बंधित निर्माण को लेकर किया गया समझौता था.

•    भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा पुलिस ने चीनी सेना द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी किये जाने को रोका तथा चीनी सेना को भारतीय क्षेत्र में आने से रोका. 

•    यह गतिरोध तीन दिनों तक (5 नवम्बर 2016 तक) बना रहा तथा इस बीच सेना के इंजिनियरों ने एक किलोमीटर के क्षेत्र में पाइपलाइन बिछा दी.

डेमचोक में चीनी सेना द्वारा किया गया विरोध पहला उदाहरण है जब चीनी सेना भारतीय सीमा में इतना अंदर तक घुस आई हो.

0 comments:

Post a Comment