भारतीय अधिकारी का संयुक्त राष्ट्र की परामर्श समिति हेतु चयन-(07-NOV-2016) C.A

| Monday, November 7, 2016
भारत के एक अधिकारी को विश्व निकाय संयुक्त राष्ट्र की परामर्श समिति का  सदस्य चुना गया है. यह समिति संयुक्त राष्ट्र के बजट और प्रबंधन (एसीएबीक्यू) से संबंधित कदमों की छानबीन में मदद करती है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम महेश कुमार को प्रशासनिक एवं बजट संबंधी प्रश्नों के मामले की परामर्श समिति हेतु सर्वसम्मति से चुना गया.  
चयन के बारे में-
  • यह समिति महासभा की पंचम समिति की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
  • पंचम समिति प्रशासनिक एवं बजट संबंधी मुद्दों को देखती है, संगठन के बजट और कई प्रबंधन कदमों की छानबीन करती है.
  • महेश कुमार जापान के ताकेशी अकामत्सू और चीन के ये सुएनोंग के साथ चुने गए हैं.
  • चयनित ये तीनों सदस्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र से चुने गए हैं.
  • इनका कार्यकाल तीन साल तक होगा. जो जनवरी, 2017 से आरंभ होगा.
  • महेश कुमार के चुने जाने से एक दिन पूर्व 33 वर्षीय भारतीय वकील अनिरूद्ध राजपूत संयुक्त राष्ट्र की इकाई अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग के सदस्य हेतु चुने गए.
  • भारतीय वकील अनिरूद्ध राजपूत को 160 मत मिले.

0 comments:

Post a Comment