करणदीप कोचर सबसे कम उम्र में पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ी बने-(07-NOV-2016) C.A

| Monday, November 7, 2016
चंडीगढ़ के 17 वर्षीय करणदीप कोचर 4 नवम्बर 2016 को पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. वे इस उम्र में यह ख़िताब जीतने वाले पहले भारतीय युवा खिलाड़ी भी हैं.

कोचर ने तीसरे और आखिरी राउंड में आठ अंडर 62 का कार्ड खेला जिससे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी उनकी प्रशंसा की. करणदीप कोचर ने तीन शॉट से खिताबी जीत हासिल की.

इससे पहले यह रिकॉर्ड शुभंकर शर्मा के नाम दर्ज था. शुभंकर ने वर्ष 2014 में कोच्चि में सत्रह वर्ष एवं आठ महीने की आयु में गोल्फ ख़िताब जीता था. करणदीप ने सत्रह वर्ष और पांच महीने में यह ख़िताब जीता है.

अन्य खिलाड़ी

महू (मध्यप्रदेश) के गोल्फर ओम प्रकाश चौहान ने 64 का कार्ड खेला और वे 11 अंडर 199 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे. चौहान को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ प्रोफेशनल के रूप में चार लाख 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि मिली. प्रोफेशनल खिलाड़ियों में उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवॉर्ड दिया गया. ओमप्रकाश इससे पहले सितंबर में पीजीटीआई अहमदाबाद में पांचवें स्थान पर रहे थे.

0 comments:

Post a Comment