सरकार द्वारा एनडीटीवी इंडिया पर एक दिन का प्रतिबन्ध-(07-NOV-2016) C.A

| Monday, November 7, 2016
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 3 नवंबर 2016 को आदेश सुनाते हुए कहा कि हिंदी समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया का प्रसारण 9 नवंबर को बंद रहेगा. पठानकोट आतंकी हमले के दौरान संवेदनशील सूचनाओं का प्रसारण करने के मामले में मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया. 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा एक अंतर मंत्रालय समिति की सिफारिश पर यह आदेश जारी किया गया. इसके अनुसार चैनल 9 नवम्बर 2016 को एक दिन के लिए प्रसारित नहीं किया जायेगा. 

अंतर मंत्रालय समिति द्वारा की गयी जांच में यह पाया गया कि पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान संवेदनशील एवं रणनीतिक जानकारी का प्रसारण किया गया जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता था. इसलिए समिति की सिफारिश के अनुसार मंत्रालय ने केबल टीवी नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए चैनल को 9 नवंबर 2016 को रात 12:01 बजे से 10 नवंबर 2016 को रात 12:01 बजे तक प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया.

पृष्ठभूमि

अंतर समिति की रिपोर्ट के अनुसार पठानकोट हमले के दौरान एनडीटीवी इंडिया ने एयरबेस में मौजूद सामरिक जखीरे की जानकारी प्रसारित की थी. समिति का कहना है कि जिस समय आतंकवादियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन चल रहा था उस दौरान एनडीटीवी इंडिया ने बताया कि एयरबेस में थियारों के अलावा एमआईजी, फाइटर प्लेन, रॉकेट लॉन्चर, मॉर्टार, हेलिकॉप्टर और फ्यूल टैंक मौजूद हैं. एक राष्ट्रीय चैनल होने के नाते यह गोपनीय जानकारी प्रसारित करना देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता था एवं इसके गंभीर परिणाम हो सकते थे. समिति द्वारा कहा गया की इसका न केवल सेना को बल्कि आस-पास रह रहे आम नागरिक भी मुसीबत में फंस सकते थे.
भारत में अन्य चैनलों पर प्रतिबन्ध
चैनल का नाम
प्रतिबन्ध की अवधि
आदेश की तिथि
कारण
एएक्सएन
2 माह
17-01-2007
अश्लील कार्यक्रम का प्रसारण  
एफटीवी.कॉम इंडिया
2 माह
29-03-2007
अश्लील कार्यक्रम ‘मिडनाइट हॉट का प्रसारण  
सिने वर्ल्ड
1 माह
24-03-2005
एडल्ट फिल्म दिखाई गयी
अल जज़ीरा
5 दिन
10-04-2015  
भारत का नक्शा गलत दिखाया गया
जनमत
30 दिन
19-09-2007  
प्रोग्राम कोड का उल्लंघन करते हुए टीचर का स्टिंग ऑपरेशन टेलीकास्ट किया 

0 comments:

Post a Comment