भारत भर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया-(02-NOV-2016) C.A

| Wednesday, November 2, 2016
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2016 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. वर्ष 2016 के राष्ट्रीय एकता दिवस का विषय था- भारत की एकता.
केन्द्र सरकार ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मानाने का निर्णय लिया क्योंकि शत्रुओं को भारत की शक्ति को दिखाने के लिए किया गया.
राष्ट्रीय एकता दिवस-2016 में आयोजित कार्यक्रम:
•    इस अवसर पर सरदार पटेल के प्रयासों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
•    ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों विशेषकर कॉलेजों के युवा, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि की भागीदारी से सभी प्रमुख शहरों, जिला नगरों और ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य स्थानों पर आयोजित किया गया था.
•    सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा अन्य सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए.
•    पुलिस तथा अन्य  संगठनों द्वारा शाम को प्रमुख शहरों और जिला नगरों की सड़कों पर ‘मार्च पास्ट’किया गया.
वल्लभ भाई पटेल के बारे में:
•    वल्लभभाई पटेल का जन्म गुजरात के करमसाड में 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था.
•    वे एक प्रसिद्ध बैरिस्टर थे, जिन्होंने लंदन में अध्ययन किया तथा गुजरात के गोधरा, बोरसाद और आनंद जैसे स्थानों पर अपनी वकालत की.
•    उन्होंने गुजरात में खेड़ा,बोरसाद और बारदोली में किसान आंदोलनों में नेतृत्व प्रदान किया.
•    वे ब्रिटिश राज के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन में साहस के साथ स्वयं को प्रस्तुत किया.
•    वे महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल हुए तथा इसके बाद बड़े नेताओं की पंक्ति में अपना स्थान बनाया.
•    वे भारत के प्रथम गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री थे.
•    उन्हें भारत के बिस्मार्क और लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है.
•    उन्हें वर्ष 1991 में मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

0 comments:

Post a Comment