भारतीय भारोत्तोलक शिवम सैनी ने स्वर्ण पदक जीता-(02-NOV-2016) C.A

| Wednesday, November 2, 2016
भारतीय भारोत्तोलक शिवम सैनी ने 28 अक्टूबर 2016 को मलेशिया स्थित पेनांग में 2016 राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के वरिष्ठ वर्ग में रजत पदक जबकि जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.

वरिष्ठ पुरूष श्रेणी के 94 किलोग्राम वर्ग में शिवम सैनी ने स्नैच में 132 किलोग्राम एवं क्लीन में 168 किलोग्राम वजन उठाकर कुल 300 किलोग्राम वजन के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया.

भारतीय भारोत्तोलक महासंघ के उपाध्यक्ष सहदेव यादव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जूनियर स्पर्धा में सैनी ने स्नैच में 132 किलोग्राम वजन उठाया तथा क्लीन एवं जर्क में 168  किलोग्राम वजन उठाया.

इससे पहले गुरु राजा (56 किग्रा) और ज्योति मल (53 किग्रा) ने सीनियर (पुरुष और महिला) भारोत्तोलन चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीता. राजा ने पुरुष वर्ग में कुल 249 किग्रा (108 और 141 किग्रा) वजन उठाया जबकि ज्योति ने महिला वर्ग में 175 किग्रा (73 और 102 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

0 comments:

Post a Comment