विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत ने चार पदक जीते-(15-OCT-2016) C.A

| Saturday, October 15, 2016
इंग्लैंड में आयोजित विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत ने तीन दिवसीय आयोजन के शुरुआती दिन 4 पदक जीते हैं. इनमे दो स्वर्ण और दो रजत पदक हैं. मुकेश सिंह गहलोत (125 किग्रा रॉ) और गौरव शर्मा (140 किग्रा रॉ) ने विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते हैं.
  • गहलोत ने 2013 में भी गोल्ड जीता था. वह पावरलिफ्टिंग में दूसरी बार विश्व चैंपियन बने हैं.
  • वैभव राणा (125 किग्रा रॉ) और कंवलदीप सिंह (110 किग्रा रॉ) ने अपने-अपने वर्ग में रजत पदक जीता.
  • सुजीत खत्री (100 किग्रा रॉ) अपने वर्ग मे चौथे स्थान पर रहे.
  • कंवलदीप ने बीते संस्करण में भी रजत पदक जीता था.
  • गौरव ने न्यूजीलैंड में आयोजित राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल किया था.
  • भारतीय कोच भूपेंदर धवन के अनुसार उनकी टीम शानदार फार्म में है और वह और भी पदक की उम्मीद कर रहे हैं

0 comments:

Post a Comment