श्रीलंका ने भी पाकिस्तान राजधानी की इस्लामाबाद में आयोजित किए जाने वाले सार्क समिट के बहिष्कार की घोषणा की. सार्क समिट नवम्बर में आयोजित किया जाना है.
इससे पहले उरी अटैक के बाद भारत, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान भी इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन में सम्मिलित होने से मना कर चुके हैं. भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए सार्क की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया.
- इसी कारण अन्य देशीं ने भी सार्क में शामिल होने से इनकार कर दिया.
- श्रीलंका ने सार्क में न जाने का फैसला श्रीलंका के पीएम रनिल विक्रमेसिंघे के भारत दौरे से ठीक पहले किया.
- श्रीलंका के पीएम रनिल विक्रमेसिंघे 4 से 6 अक्टूबर 2016 को भारत में होंगे.
भारत सहित चार सार्क सदस्य देशों ने इस्लामाबाद शिखर सम्मेलन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया
नेपाल है सार्क का अध्यक्ष-
- सार्क सदस्यों में दक्षिण एशिया के आठ देश शामिल हैं.
- आठ सदस्यीय सार्क का मौजूदा अध्यक्ष नेपाल है.
- भारत ने अपने फैसले से नेपाल को अवगत करा दिया है.
- नियमों के अनुसार सम्मेलन में सभी सदस्य देशों की मौजूदगी आवश्यक है.
- यदि एक भी सदस्य सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेता है तो इसे स्थगित करना पड़ता है या रद्द करना पड़ता है.
- वर्ष 1985 में स्थापित किए गए इस गुट में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं.
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन किया गया
भारत ने पहली बार सार्क का बायकॉट किया-
- 1985 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत ने सार्क सम्मेलन का बायकॉट करने का फैसला लिया है.
- भारत के अलावा सार्क के अन्य तीन सदस्य देशों ने भी पाकिस्तान पर आंतक को पनाह देने का आरोप लगाते हुए सम्मेलन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
0 comments:
Post a Comment