अब्दुल वाहिद तनवीर ने कोयम्बटूर में एमआरएफ रैली जीती-(22-JUL-2016) C.A

| Friday, July 22, 2016
FMSCअब्दुल वाहिद तनवीर ने टीवीएस टीम की ओर से 17 जुलाई 2016 को एमआरएफ मोग्रिप एफएमएससीआई नेशनल रैली चैंपियनशिप जीती. 

बेंगलुरु के निवासी वाहिद टीवीएस आरटीआर 450 के चालक हैं, उन्होंने 1 घंटा 2 मिनट एवं 13 सेकेंड में यह रेस पूरी की. 

इस रूट की कुल लम्बाई लभग 145 किलोमीटर थी एवं विशेष स्टेज की कुल दूरी लगभग 70 किलोमीटर थी. 

टीवीएस टीम के आर नटराज 1 घंटा 4 मिनट एवं 21 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे. एस डी विस्वास ने यामाहा 250एफ चलाते हुए 1 घंटा 12 मिनट एवं 1 सेकेंड में तीसरा स्थान प्राप्त करके यह रेस पूरी की.

फेडरेशन ऑफ़ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ इंडिया (एफएमएससीआई)

•    इसकी स्थापना 1971 में की गयी थी.

•    यह अंतरराष्ट्रीय मोटर फेडरेशन का सदस्य रहा है एवं 2/3 एवं 4 पहिया वाहन के अंतरराष्ट्रीय खेलों का भी सदस्य रहा है.

•    एफएमएससीआई इकलौता राष्ट्रीय मोटर स्पोर्ट्स संघ है.

•    यह भारतीय ओलंपिक संघ से भी जुड़ा हुआ है.

•    एफएमएससीआई, एशियन मोटरसाइकिल यूनियन से भी जुड़ा है

0 comments:

Post a Comment