भूकंप आने से 30 सेकेंड पहले अर्थक्वेक अर्ली वार्निग सिस्टम भूकंप पूर्व चेतावनी देगा. देश की पहली भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली (अर्थक्वेक अर्ली वार्निग सिस्टम) हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में विकसित की गई.
गुड़गांव में प्रदेश के वित्त, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने 18 जुलाई 2016 को इसका शुभारम्भ किया.
भूकंप के दृष्टिगत गुड़गांव सहित हरियाणा के अनेकों जिले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आते हैं. इसे देखते हुए हिपा ने जर्मन कंपनी सेफ्टी इलेक्ट्रोनिक्स के सहयोग से भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली विकसित की है.
भूकंप के दृष्टिगत गुड़गांव सहित हरियाणा के अनेकों जिले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आते हैं. इसे देखते हुए हिपा ने जर्मन कंपनी सेफ्टी इलेक्ट्रोनिक्स के सहयोग से भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली विकसित की है.
जापान सहित विश्व के अन्य 26 देशों में यह प्रणाली पहले से काम कर रही है. अन्य इमारतों से लेकर निजी बहुमंजिली इमारतों में भी प्रणाली विकसित कराने का प्रयास होगा.
- हरियाणा प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा भूकंप के हिसाब से जोन चार में पड़ता है.
- इसी के दृष्टिगत प्रदेश के सभी 21 जिलों में जिला आपदा प्रबंधन योजना बनाई गई है.
- जर्मन कंपनी सेफ्टी इलेक्ट्रोनिक्स के प्रबंध निदेशक जुऑरगन रेजिबिलक ने प्रणाली की पूरी जानकारी दी.
अर्थक्वेक अर्ली वार्निग सिस्टम के बारे में -
- जब भूकंप आता है तो प्राथमिक, द्वितीय और तृतीय तरंगें निकलती हैं.
- यह प्रणाली प्राथमिक तरंग के निकलते ही यानी 30 सेकंड पहले ही सतर्क कर देगी.
- भूकंप की तीव्रता पांच या इससे ऊपर होने पर डिवाइस का अलार्म बजने लगेगा.
- छह से अधिक तीव्रता होने पर डिवाइस से जुड़ी सभी सेवाएं (बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन एवं लिफ्ट) बंद हो जाएंगी.
- इमारत की छत पर हूटर लगाने के बाद जहाँ सिस्टम मौजूद है वहाँ से अलार्म की आवाज पांच किलोमीटर के दायरे में सुनाई देगी.
- यह ‘ऑनसाइट अर्ली अर्थक्वेक वार्निंग सिस्टम’ भूकंप आने से 30 सेकेंड पहले ही रिएक्टर पैमाने पर पांच या इससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप के बारे में चेतावनी दे सकता है.
- मिलेनियम सिटी’ गुड़गांव में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुरक्षा के प्रबंधन हेतु इसे यहाँ स्थापित किया गया है.
- हिपा के महानिदेशक एसपी गुप्ता के अनुसार भूकंप को ध्यान में रखकर पूरे प्रदेश में फिजिबिलिटी स्टडी करवाई जाएगी.
- इसके लिए सरकार द्वारा 15 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है.
- हिपा में आपदा प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डा. अभय श्रीवास्तव के अनुसार भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली को हिपा की बिल्डिंग के मुख्य पिलर के साथ लगाया गया है.
- मास्टर डिवाइस मुख्य बिल्डिंग में जबकि सब मास्टर डिवाइस हास्टल में लगाया गया है.
0 comments:
Post a Comment