नीदरलैंड्स एवं उत्तर प्रदेश ने 14 जुलाई 2016 को किसानों को प्रशिक्षित करने एवं उनका कौशल करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये.
इस एमओयू के तहत किसानों को खाद्य प्रसंस्करण, गन्ना उत्पादन, आलू की खेती तथा डेयरी विकास आदि में आधुनिक तकनीकों से परिचित कराया जायेगा.
इस एमओयू के तहत किसानों को खाद्य प्रसंस्करण, गन्ना उत्पादन, आलू की खेती तथा डेयरी विकास आदि में आधुनिक तकनीकों से परिचित कराया जायेगा.
इसके अतिरिक्त नीदरलैंड्स सरकार ने आगरा में यमुना की सफाई के लिए भी समझौते पर हस्ताक्षर किये. इसके तहत, राज्य में ठोस कचरा प्रबंधन, शहरी विकास तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सहायता की जाएगी. इस समझौते में जल प्रबंधन, जल आपूर्ति एवं जल संसाधनों की साफ़-सफाई का भी प्रबंधन किया जायेगा.
साथ ही, कानपुर में 1500 एकड़ क्षेत्र में सांस्कृतिक महत्व के इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी विकास किया जायेगा.
अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह समझौता ज्ञापन आगामी तीन वर्ष तक कार्यरत रहेगा.
0 comments:
Post a Comment