जापान का शहर फुकोका, वर्ष 2021 की वर्ल्ड एक्वेटिक चेम्पियनशिप का आयोजक होगा-(02-FEB-2016) C.A

| Tuesday, February 2, 2016
अंतर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ (फिना) ने 31 जनवरी 2016 को जापान के शहर फुकोका को वर्ल्ड एक्वेटिक चेम्पियनशिप 2021 की मेजबानी सौंपी.
जबकि कतरी की राजधानी दोहा को वर्ष 2023 की वर्ल्ड एक्वेटिक चेम्पियनशिप की मेजबानी दी गई है.
यह निर्णय बुडापेस्ट, हंगरी में फिना की कार्यकारी समिति ने वोट के बाद लिया.
विश्व तैराकी चैंपियनशिप के बारे में 

• विश्व तैराकी चैंपियनशिप तैराकी के खेल की विश्व चैंपियनशिप है, इन खेलों में तैराकी, डाइविंग, उच्च गोताखोरी, खुले पानी तैराकी, सिन्क्रोनाइज्ड स्विमिंग और वाटर पोलो      शामिल हैं.
• इसका संचालन फिना द्वारा किया जाता है. 
• सर्वप्रथम इसका आयोजन वर्ष 1973 में किया गया था और वर्ष 2001 से इसे प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित किया जाता है.
• यह प्रतियोगिता वर्ष 2015 में रूसी शहर कज़ान में आयोजित की गई थी. जबकि वर्ष 2017 में बुडापेस्ट में और 2019 में दक्षिण कोरिया में इसका आयोजन किया जाएगा

0 comments:

Post a Comment